राजनीति

⚡भारत के इन राज्यों में इस साल देखने को मिला हाई-वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा

By Manoj Pandey

साल 2020 को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इस साल को न सिर्फ कोरोना वायरस के प्रकोप के शुरुवात के लिए याद किया जाएगा. बल्कि देश के भीतर हुई कई पॉलिटिकल उठापटक के लिए भी याद किया जाएगा. साल 2020 में कई ऐसी पॉलिटिकल घटनाएं हुई है. जो किसी अचरज से कम नहीं है. कोरोना से जूझते संकट के बीच देश कई राजनीतिक घटनाक्रमों का गवाह बना. इसमें महाराष्ट्र में एनडीए से पुरानी दोस्ती तोड़कर शिवसेना का कांग्रेस और एनसीपी के साथ आना. इसी महाराष्ट्र में पहली बार ऐसा हुआ कि ठाकरे परिवार का सदस्य मुख्यमंत्री बना. इतना ही नहीं, बीजेपी का बिहार में फिर से आना और फिर नीतीश कुमार के साथ मिलकर सरकार बनाना. इसके अलावा मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का गिरना और फिर शिवराज सिंह चौहान का आना. इन सभी पॉलिटिकल हैप्पनिंग के दौरान जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.

...

Read Full Story