साल 2020 अब कुछ दिनों का मेहमान है, जो खत्म होने वाला है. उसके साथ नए साल सूरज उगेगा. पूरी दुनिया 2020 को अलिवदा कहकर 2021 का स्वागत करेगी. लेकिन साल 2020 को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. क्योंकि इस साल ने कोरोना संकट का वो दौरा देखा जिसकी कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी. कमजोर से लेकर दुनिया के सबसे ताकतवर देश भी इसके आगे लाचार खड़े नजर आए. साल 2020 में कई लोग इस दुनिया को अलविदा कह दिया. यह साल भारतीय राजनीति के लिए पिछला एक वर्ष काफी नुकसानदायक रहा है. इस दौरान देश ने कई दिग्गज नेताओं को खो दिया. आइए नजर डालते हैं इस साल दुनिया को अलविदा कह गए भारतीय राजनीति के इन अमनोल रत्नों पर.
...