महाराष्ट्र के पूर्व आदिवासी विकास मंत्री विष्णू सावरा (Vishnu Savara) का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. विष्णू सावरा पिछले दो साल से लीवर की बिमारी से जूझ रहे थे. विष्णू सावरा की गिनती बीजेपी के दिग्गज नेताओं में होती थी. उनकी पैठ महाराष्ट्र में मजबूत मानी जाती थी. उनके निधन पर बीजेपी में शोक की लहर है. बीजेपी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, विष्णू सावरा के निधन के बाद बीजेपी ने एक सच्चा और समर्पित कार्यकर्ता को खो दिया. उन्होंने जो आदिवासी समाज के विकास के लिए काम किया है. उसके कभी भुला नहीं जा सकता है. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण काम किए. जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
...