उत्तर प्रदेश में आपराधिक मामले थमने ना नाम नहीं ले रहे हैं. जिसके चलते सूबे की भाजपा सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है. ताजा मामला यूपी के जौनपुर जिले से सामने आया है, जहां एक सात साल के बच्चे का अपहरण कर लिया था. बाद में फिरौती भी मांगी और बच्चे की हत्या भी कर दी. इस घटना को लेकर राज्य के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी में अपराध बेलगाम हो गया है.
...