नई दिल्ली:- एक तरफ किसान आंदोलन पर सरकार के खिलाफ बैठे हैं. वहीं, दूसरी तरफ विरोधी दलों ने भी सरकार पर हमला करना जारी है. एक तरफ आम आदमी पार्टी है तो दूसरी तरफ कांग्रेस, जो इस मुद्दे पर सरकार को किसी भी हाल में घेरने का मौका नहीं गंवा रहे है. इसी कड़ी में एक बार फिर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को सुनना पड़ेगा. किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर चुके हैं. जहां पर उन्होंने दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षर किए हुए ज्ञापन को सौंपा था.
...