देश में मंगलवार यानि कल गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इससे पहले आज देश के सर्वोच्य पुरस्कारों पद्म अवॉर्ड्स की घोषणा केंद्र की मोदी सरकार ने कर दी है. इस अवॉर्ड में पद्म विभूषण, पद्म भूषण सहित पद्म श्री इन तीन श्रेणियों के तहत पुरस्कार दिया जाता है. 72वें गणतंत्र दिवस से पहले मोदी सरकार ने सम्मानीत होने वाले दिग्गजों के नाम की घोषणा की है. जिसमें जापान के शिजों आबे, एसपी बालासुब्रमण्यम (मरणोपरांत) को पद्म विभूषण पुरस्कार दिया गया है. जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत रामविलास पासवान और लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन को पद्म भूषण अवॉर्ड दिया गया है.
...