⚡महायुती में मंत्रिमंडल में पदों के लिए खींचतान? शिंदे के सामने अब विधायकों को खुश रखने की चुनौती
By Vandana Semwal
तमाम सस्पेंस और खींचतान की खबरों के बीच शपथ ग्रहण तो हो गया है लेकिन पिक्चर अभी बाकी है. अब बात आती है मंत्रालय की. शिवसेना ने इस बार उपमुख्यमंत्री का पद और करीब एक दर्जन मंत्रिपदों पर समझौता किया है.