यकीनन मानव जाति के इतिहास में साल 2020 सबसे मुश्किल वर्षों में माना जायेगा. त्रासदी यह कि चीन के वुहान से अस्तित्व में आई कोविड-19 महामारी का कोई इलाज नहीं था, कोई औषधि नहीं थी, कोई पुख्ता लक्षण नहीं थे. इलाज के नाम पर लॉक डाउन, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क इत्यादि ही थे. आइये जानें दुनिया के पांच बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष कोरोना पर नियंत्रण पाने में कितने सफल रहे.
...