कर्नाटक में मंत्रियों पर 'हनी ट्रैप' का जाल; मंत्री का दावा- 48 नेता हुए हुए शिकार

राजनीति

⚡कर्नाटक में मंत्रियों पर 'हनी ट्रैप' का जाल; मंत्री का दावा- 48 नेता हुए हुए शिकार

By Vandana Semwal

कर्नाटक में मंत्रियों पर 'हनी ट्रैप' का जाल; मंत्री का दावा- 48 नेता हुए हुए शिकार

कर्नाटक की राजनीति में हनी ट्रैप कांड को लेकर बड़ा बवाल मच गया है. राज्य के सहकारिता मंत्री के.एन. राजन्ना ने विधानसभा में सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि कम से कम 48 नेता, जिनमें केंद्रीय नेता भी शामिल हैं, इस साजिश का शिकार हो चुके हैं.

...