कृषि कानूनों को लेकर केंद्र और किसानों के बीच बात नहीं बन सकी है. यही कारण है कि किसानों का यह आंदोलन अब और भी लंबा चलने वाला है. दूसरी तरफ केंद्र और किसानों के बीच बयानबाजी का दौर जो शुरू है उसमें तेजी आ गयी है. पीएम मोदी ने जहां आज एक वीडियो साझा करते हुए खास अपील की. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बड़ा बयान देकर सियासत और भी गरमा दी है. टिकैत ने कहा कि केंद्र और किसान दोनों को पीछे हटना होगा, सरकार कानून वापस ले और किसान अपने घर चला जाएगा.
...