कृषि बिल को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्र के साथ किसान नेताओं की हुई बातचीत के बावजूद कोई समाधान नहीं निकलने के चलते आंदोलन अब और भी तेज हो गया है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि विपक्ष किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. सरकार बातचीत के माध्यम से किसानों की हर शंका को दूर करेगी. वहीं कांग्रेस अब इस मसले को लेकर केंद्र पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि किसान का मुद्दा गंभीर बन चुका है.
...