⚡सूरत में बीजेपी महिला नेता दीपिका पटेल ने की आत्महत्या
By Team Latestly
सूरत से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बीजेपी की एक महिला नेता ने आत्महत्या कर ली है. शहर के अलथाना वार्ड नंबर 30 में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष दीपिका पटेल ने आत्महत्या कर ली है और इस घटना से राजनीतिक हलके में हलचल मच गई है.