बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होने लगे हैं. यही कारण है कि एक के बाद एक कई अपराधिक घटनाओं के कारण बिहार सुर्खियों में फिर से आ गया है. लूटपाट हो या हत्या अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बक्सर (Buxar) के सारीमपुर इलाके से सामने आया है. जहां पर अपराधियों ने एक आरजेडी (RJD) के बेटे की गोलीमार के हत्या कर दी. अपराधियों ने जिस आरजेडी नेता के बेटे की हत्या की उनका नाम संतोष भारतीय (Santosh Bharti) है. जो आरजेडी के दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हैं. हत्या की इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल अभी तक साफ नहीं पाया है कि हत्या किसने और क्यों की.
...