प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) के मद्देनजर प्रदेश में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. लेकिन उनकी रैली से पहले ही विरोधी दलों ने उनपर हमला करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट कर पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी चूंकि आज बिहार के चुनावी दौरे पर आ रहे है तो बिहारवासियों को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो सकारात्मकता के साथ केवल और केवल बिहार और बिहारवासियों के जीवन व बेहतरी से संबंधित ज्वलंत मुद्दों, समस्याओं और उनके कार्यकाल में हुए निवारण पर अपना मंतव्य रखेंगे.
...