⚡नारों की सियासत: 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर पर अखिलेश यादव का हमला, बोले- नकारात्मक, निराशा व नाकामी का प्रतीक
By IANS
उत्तर प्रदेश में चल रहे उपचुनाव के बीच नारों की सियासत काफी गरमाई है. मुख्यमंत्री योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारा को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह नकारात्मक नारा उनकी निराशा व नाकामी का प्रतीक है.