⚡बांद्रा झील के पास से पुलिस को मिला चाकू का तीसरा हिस्सा, सैफ पर इसी से हुआ था हमला
By Vandana Semwal
पुलिस को सैफ अली खान पर हुए हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा हिस्सा बुधवार को बांद्रा झील के पास मिला. यह चाकू का वही हिस्सा है जो हमले के बाद गायब था. पुलिस ने इसे आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद की निशानदेही पर बरामद किया.