प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगटोक में सिक्किम राज्य के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वो पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुआर और कूचबिहार जाएंगे. ‘सिक्किमएट50: जहां प्रगति उद्देश्य से मिलती है और प्रकृति विकास को बढ़ावा देती है’ थीम के तहत यह आयोजन होगा. यह समारोह 1975 में सिक्किम के एक जनमत संग्रह के बाद भारत के 22वें राज्य बनने की याद में मनाया जाएगा. इसके परिणामस्वरूप तत्कालीन चोग्याल साम्राज्य का भारतीय संघ में विलय हुआ था.
...