⚡आईएमए देहरादून में पूरा हुआ पासिंग आउट परेड, सफल होने के बाद झूमते दिखाई दिए कैडेट्स, देखें वीडियो
By Snehlata Chaurasia
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में (IMA) में पासिंग आउट परेड के बाद शनिवार को 333 अधिकारी भारतीय सेना में शामिल हुए. इस बार विशेष रूप से COVID महामारी के कारण, पहली बार भीड़ से बचने के लिए कैडेटों के अभिभावकों को आमंत्रित नहीं किया गया था.