⚡Ozempic: ओज़ेम्पिक को भारत में उपयोग के लिए मिली मंजूरी, जानें इससे होने वाले फायदे और नुकसान से लेकर हर एक जरुरी बात
By Team Latestly
मधुमेह प्रबंधन और वजन घटाने के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में, भारत के औषधि नियामक, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन यानी सीडीएससीओ ने टाइप 2 मधुमेह से पीड़ित वयस्कों में ओज़ेम्पिक (सेमाग्लूटाइड) के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है.