झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने मृतकों की संख्या बढ़कर 978 हो गयी है जबकि 219 नये मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 109990 हो गयी. आज कुल 21977 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 219 संक्रमित पाये गये. इन संक्रमितों में रांची में 94, बोकारो में 25 धनबाद में 24 और पूर्वी सिंहभूम में 19 संक्रमित पाये गये.
...