⚡गजब! यूपी के इस थाने में आज तक दर्ज नहीं हुई कोई FIR
By Shivaji Mishra
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का नियामतपुर गांव एक अनूठी मिसाल बन गया है. यहां पिछले 37 सालों से कोई भी विवाद पुलिस तक नहीं पहुंचा है. गांव वाले हर मतभेद को बातचीत और पंचायत के फैसलों से सुलझा लेते हैं.