निफ्टी इस साल दिसंबर तक 26,889 के आंकड़े को छू सकता है. इस दौरान घरेलू अर्थव्यवस्था से जुड़े सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. यह जानकारी बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट में दी गई. फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म पीएल कैपिटल की रिपोर्ट में कहा गया, "हमने निफ्टी का 12 महीने का लक्ष्य बढ़ाकर 26,889 कर दिया है और निफ्टी का मूल्यांकन 15 साल के औसत पीई 18.5x से 2.5 प्रतिशत डिस्काउंट किया है."
...