दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की ओर से किए गए ऑटोमोबाइल निरीक्षण में पुष्टि हुई है कि कापसहेड़ा के पास एक राइड्स एम्यूजमेंट पार्क में 25 वर्षीय प्रियंका की मौत का कारण उसकी सुरक्षा बेल्ट में खराबी थी. दिल्ली पुलिस को भेजी गई एमसीडी की रिपोर्ट में कहा गया है कि टॉप स्पिन राइड पर सुरक्षा हार्नेस ठीक से नहीं लगी थी और प्रियंका जमीन से लगभग बीस (20) फीट ऊपर से गिर गई...
...