कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन (SARS-CoV-2) अब भारत में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है. अब तक यूनाइटेड किंगडम से लौटे 20 यात्रियों में नया स्ट्रेन पाया गया है. इससे पहले 6 लोगों में नया स्ट्रेन पाया गया था. लेकिन अब इसकी संख्या बढ़कर 20 हो गई है. नया स्ट्रेन की जांच के लिए अब तक कुल 107 लोगों की सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें 20 लोगों की रिपोर्ट सामने आई है. कोरोना के नया स्ट्रेन पाए जाने के बाद इन सभी को हैल्थ केयर में आइसोलेशन में अलग रखा गया है. इसके अलावा इनके संपर्क में आए हुए लोगों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का लक्ष्ण छोटे बच्चों में भी पाया जा रहा है. यूपी में दो साल की बच्ची के अंदर भी मंगलवार को कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला था. लेकिन बच्ची के मां और पिता में इसका कोई लक्षण नहीं था.
...