मुंबई से सटे पनवेल के पास उलवे में स्थित नवी मुंबई एयरपोर्ट करीब 2,865 एकड़ में बना है, जो सांताक्रूज के मौजूदा एयरपोर्ट से बड़ा है. इस एयरपोर्ट के शुरू होने से मुंबई के एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही की भीड़ कम होगी. जो विमानों के संचालन में काफी सहूलियत होगी.
...