⚡महाराष्ट्र में बारिश के बीच मुंबईवासियों को बड़ी राहत, सातों झीलों का जल स्तर बढ़ा, अब तक 46.91 फीसदी जमा हुआ पानी
By Nizamuddin Shaikh
मुंबई में यदि बारिश इसी रफ्तार से जारी रही, तो जुलाई के अंत तक इन झीलों का जलस्तर लगभग 100% तक पहुंच सकता है. हालांकि पिछले साल मानसून के देरी से आने की वजह से इन प्रमुख झीलों में जून महीने में कुछ ही फीसदी पानी जमा अहा था.