⚡महाराष्ट्र में बारिश से मुंबईकरों को बड़ी राहत, झीलों में अब तक 86.88 फीसदी जल भंडार हुआ जमा
By Nizamuddin Shaikh
अगर कुल जल भंडारण की बात करें, तो 23 जुलाई 2025 तक सात झीलों में कुल 12,56,442 मिलियन लीटर (MLD) पानी जमा हो चुका है, जबकि पिछले साल इसी तारीख तक केवल 7,68,846 MLD पानी भरा था.