मुंबई महानगरपालिका (BMC) द्वारा मेट्रो लाइन 7A के काम के चलते आज, 20 जनवरी से शहर के 5 प्रमुख वार्डों में पानी की कटौती की जा रही है. अगले 44 घंटों तक धारावी, अंधेरी, विक्रोळी और घाटकोपर जैसे इलाकों में जलापूर्ति पूरी तरह बंद या कम दबाव वाली रहेगी
...