दिल्ली समेत उत्तर भारत में जहां कड़ाके की ठंड पड़ी रही है. वहीं सर्द के मौसम में मुंबई में सुबह भले ही मौसम ठंड रहता है. लेकिन मुंबई के मौसम में उतार चढाव देखने को मिल रहा है. मुंबई में जहां सुबह सर्द मौसम रहता है. वहीं दोपहर होते- होते मौसम बदल जा रहा है और गर्मी पड़ने लगती है.
...