⚡Mumbai Metro: सिर्फ 33 फीसदी क्षमता पर चल रही मेट्रो 2A और 7
By Vandana Semwal
मुंबई की मेट्रो लाइन्स 2A (येलो लाइन) और 7 (रेड लाइन) को पूरी तरह चालू हुए दो साल हो चुके हैं, लेकिन यात्रियों की संख्या उम्मीद से काफी कम है. डेटा के अनुसार, ये मेट्रो लाइनें सिर्फ 33% क्षमता पर चल रही हैं.