महाराष्ट्र में बीते एक हफ्ते से जारी भारी बारिश काअसर अब मुंबई की जलापूर्ति व्यवस्था पर भी साफ नजर आने लगा है. मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली सात प्रमुख झीलों में जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे पीने के पानी की संभावित कटौती का संकट फिलहाल टलता नजर आ रहा है.
...