गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र (Guwahati Tea Auction Centre) (जीटीएसी) ने गुरुवार को मनोहर गोल्ड चाय नाम की एक विशेष चाय 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बेची. असम में इस साल मनोहारी गोल्ड चाय की नीलामी सबसे उच्चतम कीमत पर की गई है. इसके साथ, मनोहारी गोल्ड टी ने उस रिकॉर्ड मूल्य की बराबरी की.
...