बिहार में इस साल मानसून दगा दे चुका है। बिहार में अब तक औसत बारिश की तुलना में 30 फीसदी बारिश हुई है। बारिश नहीं हुई तो जुलाई और अगस्त में बाढ़ के लिए बदनाम राज्य की नदियों का जलस्तर भी शांत है। नदियों में अब तक वह उफान नहीं आया है जो यहां की नदियों की पहचान है. बिहार की सभी प्रमुख नदियां अगस्त महीने में भी शांत हैं
...