⚡रिश्वत लेने और ठेकेदार को धमकाने के आरोप में BJP विधायक मुनिरत्ना गिरफ्तार, पार्टी ने नोटिस भेज मांगा स्पष्टीकरण
By Nizamuddin Shaikh
कर्नाटक के बेंगलुरु के राज राजेश्वरी नगर से बीजेपी विधायक मुनिरत्ना की मुश्किलें बढ़ गई है. रिश्वत लेने और ठेकेदार को धमकी देने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में पार्टी ने भी नोटिस भेज जवाब मांगा है.