जब कोंकणी साहित्य की बात आती है, तो मीना काकोदकर का नाम सबसे पहले लिया जाता है. उन्होंने न केवल कोंकणी भाषा को सम्मानजनक स्थान दिलाया, बल्कि वे पहली महिला थीं, जिन्हें कोंकणी के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मीना काकोदकर को कोंकणी साहित्य को समृद्ध करने का श्रेय जाता है.
...