कहावत है कि मारने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है. ऐसा ही कुछ तमिलनाडु के पट्टुकोट्टई में 2 जनवरी को एक युवक के साथ एक चमत्कारी घटना घटी. युवक दो बसों के बीच फंस गया, लेकिन चमत्कारिक रूप से वह बच गया। हालांकि, उसे कुछ खरोचें और चोटें आईं, लेकिन उसकी जान बच गई.
...