⚡मुंबई-नागपूर समृद्धी महामार्ग पर लोहे के फ्लेक्स के कारण 50 से अधिक वाहनों के टायर पंक्चर, नए साल पर सड़क पर लगा भारी ट्रैफिक
By Nizamuddin Shaikh
मुंबई-नागपूर समृद्धी महामार्ग पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कार और मालवाहन ट्रकों समेत 50 से अधिक वाहनों के टायर लोहे के फ्लेक्स के कारण पंक्चर हो गए. यह घटना वाशिम जिले के मालेगाव और वनोजा टोल नाके के बीच रात 10 बजे के आसपास घटी