उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट की कथित मास्टरमाइंड और 49 वर्षीय उज़्बेकिस्तानी महिला लोला कायमोवा (Lola Kayumova) ने कथित तौर पर अपनी पहचान बदलने और पहचान से बचने के लिए अपने निजी अंगों सहित सात कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई थीं. कथित तौर पर उसने रैकेट को सालों तक बिना किसी बाधा के चलाने के लिए खुद को 29 वर्षीय एनआरआई सोशलाइट बताया...
...