कुवैत के अल अहली बैंक से कथित धोखाधड़ी की शिकायत केरल के कुछ पुलिस थानों में दर्ज कराई गई है. आरोप है कि कुछ मलयालम भाषियों ने अन्य लोगों संग मिलकर बैंक को करोड़ों का चूना लगाया. यह मामले कुवैती नागरिक और अल अहली बैंक ऑफ कुवैत के एक शीर्ष अधिकारी द्वारा केरल के पुलिस प्रमुख के समक्ष दर्ज कराई गई शिकायत के बाद फाइल किया गया है.
...