केरल पुलिस ने शनिवार को कोल्लम बच्चे के अपहरण मामले में एक दंपति और उनकी बेटी की गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान इंजीनियर से व्यवसायी बने के.आर.पद्मकुमार (52), उनकी पत्नी एम.आर. अनिता कुमारी (45) और उनकी 20 वर्षीय बेटी पी. अनुपमा के रूप में की गई है.
...