अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता पुलिस ने शनिवार को शहर में छापेमारी कर 600 किलोग्राम से ज़्यादा प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए. इस दौरान, पुलिस ने तोपसिया थाना क्षेत्र के तिलजला निवासी मोहम्मद जीशान (23) को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, तीन नायलॉन की बोरियां और 25 कागज के डिब्बे जब्त किए गए, जिनमें विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधित पटाखे, जिनमें गोले, पटाखे और चॉकलेट बम शामिल हैं, कुल मिलाकर लगभग 600 किलोग्राम वजन के हैं.
...