"तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा" यह केवल एक नारा नहीं था बल्कि इस नारे ने भारत में देशभक्ति का वो ज्वार पैदा किया जो भारत की स्वतंत्रता का आधार बना. नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 1897 को ओडिशा के कटक में जानकी नाथ बोस और प्रभावती देवी के घर हुआ था. पिता जानकी नाथ बोस शहर के मशहूर वकील थे.
...