मध्य प्रदेश से एक अजीबोगरीब चोरी की घटना सामने आई है, जहां एक चोर ने एक दुकान से 2.46 लाख रुपये की नकदी चुरा ली और दुकानदार के लिए माफ़ीनामा छोड़ गया. पत्र में चोर ने कहा कि उसने आर्थिक तंगी के चलते पैसे चुराए हैं. कथित घटना खरगोन के रामिंदर मोहल्ले में रामनवमी की पूर्व संध्या पर हुई. चोर ने पत्र में दुख और अपराधबोध भी व्यक्त किया...
...