कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता विनय कुलकर्णी के रिश्तेदार चंद्रशेखर इंडी को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने धारवाड़ में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेशगौड़ा गौदार की हत्या की जांच कर रही सीबीआई ने इंडी को बसप्पा शिवप्पा मुत्तागी को 3 देशी पिस्तौल खरीदने और सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
...