⚡जोगेश्वरी की PMGP कॉलोनी के रीडेवलपमेंट के लिए MHADA ने जारी किया टेंडर, 180 वर्ग फीट की जगह 450 वर्ग फीट का मिलेगा घर
By Nizamuddin Shaikh
मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट की PMGP कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. वे भले ही अभी 180 वर्ग फीट के घर में रह रहे थे, लेकिन अब उन्हें 450 वर्ग फीट का नया घर मिलेगा क्योंकि MHADA जोगेश्वरी की PMGP कॉलोनी का पुनर्विकास करने जा रही है.