तत्कालीन एसएसपी साकेत कुमार सिंह ने दावा किया था कि मेहता ने सुचित्रा के साथ अपने अवैध संबंधों को छिपाने के लिए यह कदम उठाया. सुचित्रा मिश्रा जब उस पर शादी के लिए दबाव डालने लगी, तो उसने उसे रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया. इसके बाद उसने योजना बनाई और इसमें कुछ लोगों को शामिल किया. ये वो लोग थे, जिन्हें उसने अपने स्कूल में नौकरी देने का वादा किया था. ये सभी पलामू से थे.
...