⚡'जीना जरूरी है' सिद्धार्थ का आखिरी काम हो सकता है, लेकिन वह एक कलाकार के रूप में अमर हैं: विशाल कोटियन
By IANS
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की दुखद मौत को लगभग एक साल हो गया है. 'जीना जरूरी है' गाने के रिलीज होने के साथ ही फैंस को उनका पसंदीदा सिद्धार्थ एक बार और आखिरी बार देखने को मिलेगा.