⚡Live in Relation में रहने वाली महिला को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता: J&K HC
By Shivaji Mishra
जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट (Jammu and Kashmir High Court) ने हाल ही में कठुआ के मुख्य सेशन जज के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें एक महिला को अंतरिम गुजारा भत्ता (Interim Alimony) देने की निचली अदालत के आदेश को रद्द कर दिया गया था.