⚡क्या चीन की तरफ यूनुस का झुकाव है बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता की वजह? ढाका ने 'सच' पहचानने में की देर
By IANS
बांग्लादेश में राजनीतिक हालात बेहद नाजुक हैं. देश में सैन्य शासन और आपातकाल लगाए जाने की अटकलें जोरों पर हैं. इन परिस्थितियों के बीच अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस बुधवार चीन के दौरे पर जा रहे हैं.