तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की अदालत 28 साल बाद सिस्टर अभया मर्डर (Sister Abhaya) केस मामले में अपना फैसला सुना दिया. अदालत ने हत्या के दोषी पादरी थॉमस कोट्टूर और नन सिस्टर सेफी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इससे पहले 22 दिसंबर को कोर्ट ने इस मामले में फादर थॉमस कोट्टूर और नन सिस्टर सेफी को सिस्टर अभया की हत्या का दोषी करार दिया था. सिस्टर अभया मर्डर केस का फैसला 28 साल 9 महीने बाद आया है. सीबीआई ने कोट्टुर और सेफी मामले में पहले और तीसरे आरोपी थे. दोनों आरोपी साल 2009 से जमानत पर थे.
...